गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahuld Dravid feels its high time for Rajasthan to up the ante
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (16:29 IST)

आधा दर्जन मैच हार चुकी राजस्थान को बैंच पर बैठे कोच द्रविड़ ने दिया यह संदेश

कोई चूक करने की स्थिति में नहीं, मैच जीतने की जरूरत: द्रविड़

IPL
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को माना कि आईपीएल अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसकने के बाद राजस्थान रॉयल्स एक और चूक करने की स्थिति में नहीं है और उनकी टीम के पास मैच जीतने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

रॉयल्स की टीम बृहस्पतिवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी तथा एक और हार से टीम की प्ले ऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी।

द्रविड़ ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है, असल में यहां से आगे हर मैच, हम जिस स्थिति में हैं उसमें हम कई गलतियां करने का जोखिम नहीं उठा सकते। आधे से कुछ अधिक टूर्नामेंट होने के बाद हम तालिका के निचले हिस्से में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उस तालिका में तेजी से ऊपर चढ़ना होगा और हमें तेजी से मैच जीतने होंगे। अब कोई विकल्प नहीं है, फिसलने की कोई संभावना नहीं है।’’

द्रविड़ ने स्वीकार किया कि रॉयल्स ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेलने के बावजूद मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

उन्होंने कहा,“हम जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हमें अच्छा खेलना होगा। अब हम इस टूर्नामेंट में कुछ करीबी मैच हार चुके हैं लेकिन हमने कुछ अच्छा क्रिकेट भी खेला है।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह उन टूर्नामेंटों में से एक है, जहां कुछ गेंद बेहतर खेलते तो हम थोड़ी अलग स्थिति में होते। लेकिन आपको उन महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा खेलना होता है और हमारे लिए ऐसा नहीं हुआ।”

द्रविड़ ने कहा कि टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस का रोजाना आकलन किया जा रहा है। वह पेट की चोट के कारण आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि संजू को दिल्ली (कैपिटल्स) के खिलाफ मैच में थोड़ी परेशानी हुई थी और वह पिछले मैच और इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। वह फिट नहीं थे और हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें इस मैच में खेलने के लिए फिट नहीं माना।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘इसलिए हमने फैसला किया और मेडिकल सलाह दी कि उन्हें यात्रा करने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए। हमने फिजियो को उनके पास रखा जिससे कि हम उनका इलाज कर सकें और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश कर सकें।’’ (भाषा)