गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mumbai wins the toss choose to bowl against Hyderabad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (19:36 IST)

मुम्बई ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

IPL
MIvsSRH मुम्बई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मुकाबले में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हार्दिक ने कहा मैं पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करता हूं और इसके पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता हूं। टीम में अश्वनी की जगह विग्नेश आए हैं। पिच अच्छी दिख रही हैं और हमें अपनी योजना को अमल में लाना होगा।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि आज हमारी टीम में एक बदलाव है। जयदेव उनादकट को एकादश में शामिल किया गया है, जबकि मोहम्मद शमी इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट में गए हैं। हम इस पिच और मैदान से अच्छी तरह परिचित हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर कहा यह हमारे लिए भी दिल दहला देने वाला है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद (एकादश): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और इशान मलिंगा।

मुंबई इंडियंस (एकादश): रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नामन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर।
ये भी पढ़ें
हैदराबादी शीर्ष क्रम फिर हुआ धाराशायी, क्लासेन मनोहर ने बचाया