मंगलवार, 16 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid returns half of the prize money alloted for Coaching Staff
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2024 (16:58 IST)

पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने 5 करोड़ की ईनामी राशि में से 2.5 करोड़ लौटाए

T20I World Cup जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने Bonus राशि लेने से इनकार किया

पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने 5 करोड़ की ईनामी राशि में से 2.5 करोड़ लौटाए - Rahul Dravid returns half of the prize money alloted for Coaching Staff
भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हाल में टी20 विश्व कप में टीम की खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा ढाई करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोनस राशि की पेशकश ठुकरा दी है।द्रविड़ को राष्ट्रीय टीम की सफलता के बाद बोनस राशि की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने अन्य कोचिंग स्टाफ के समान ढाई करोड़ रुपये लेने की इच्छा जताई।

बारबाडोस में भारत की खिताबी जीत के बाद BCCI उन्हें खिलाड़ियों के समान पांच करोड़ रुपये देना चाहता था लेकिन पीटीआई को पता चला है कि यह 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर अन्य कोचिंग स्टाफ के समान राशि लेकर खुश है।

द्रविड़ का भारत के कोच के रूप में कार्यकाल पिछले साल स्वदेश में 50 ओवर के विश्व कप के बाद खत्म हो गया था। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और BCCI द्रविड़ को टी20 विश्व कप तक पद पर बने रहने के लिए मनाने में सफल रहे क्योंकि उनका मानना था कि नए कोच के पास इस बेहद दबाव वाले काम के लिए काफी कम समय था।
rahul dravid
द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल का अंत विश्व कप विजेता के रूप में किया और इस तरह की चर्चा है कि वह मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं।

इस बीच बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अगले तीन साल के लिए भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया।गंभीर की कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट को ‘सुनहरे दिन’ देने वाले गावस्कर हुए 75 वर्ष के