शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Putting Franchise above National duty the prefered tendency for Jasprit Bumrah
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (17:18 IST)

मुंबई इंडियन्स के लिए सिर्फ 1 मैच छोड़ा, भारत के लिए छोड़े 54 मैच जसप्रीत बुमराह ने

मुंबई इंडियन्स के लिए सिर्फ 1 मैच छोड़ा, भारत के लिए छोड़े 54 मैच जसप्रीत बुमराह ने - Putting Franchise above National duty the prefered tendency for Jasprit Bumrah
यह आंकड़ा सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। खासकर तब जब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को यह घोषणा की।

बुमराह चोटिल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे, इसकी रिपोर्ट मीडिया में  29 सितंबर को ही आ गई थी।

लेकि अगर इस साल 2019 को ही शुरुआत माना जाए तो जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियन्स के लिए 70 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में बाहर बैठने का मन बनाया था और भारत के लिए वह अब तक इतने ही मैचों में से 54 में बाहर बैठ चुके हैं।

बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं। उन्हें 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था लेकिन इस बार उन्हें चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है।

बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में समान पांच - पांच मैच खेले जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले।

इस बात से उनके फैंस अब तक नाराज हैं और इसका गुस्सा उन्होंने ट्विटर पर निकाला। फैंस को लगता है कि बुमराह की प्राथमिकता आईपीएल में उनकी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियन्स ही है।
शमी या चाहर ले सकते हैं जगह

बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में भारत की संभावनाओं को प्रभावित करेगी क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अभी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है।

यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार करा रहा है और बीसीसीआई को उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार था लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा,‘‘बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। विशेषज्ञों से परामर्श करने और विस्तृत आकलन के बाद यह फैसला किया गया।’’

बुमराह को पीठ में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टी20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था।

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए अभी तक बुमराह की जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है लेकिन मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान वाली को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मुमताज खान बनी सबसे चमकता युवा सितारा, FIH ने दिया अवार्ड