पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)
CSKvsPBKS पंजाब किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 49वें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है ग्लेन मैक्सवेल की जगह अजमतुल्लाह ओमरजई आज खेल रहे है।वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि आज के मैच के लिए उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश): आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवॉल्ट ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद और मतीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स (एकादश) : प्रियांश आर्या, जॉश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।