सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Punjab Kings left with a whopping purse after major chunk of players released
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (11:30 IST)

नीलामी में 110 . 5 करोड़ रुपए लेकर निकलने के लिए पंजाब किंग्स ने किए ज्यादातर खिलाड़ी रीलीज

Punjab Kings
लगातार दस साल तक प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी पंजाब किंग्स ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को बरकरार रखा है।

पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9 . 5 करोड़ रूपये खर्च किये हैं जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए । वे नीलामी में 110 . 5 करोड़ रूपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच ) कार्ड लेकर उतरेंगे।

इसका मतलब यह है कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की फ्रैंचाइजी सबसे ज्यादा रकम लेकर नीलामी में उतरेगी और उनके पास ना केवल दूसरे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका रहेगा बल्कि अपने 4 खिलाड़ियों को राइट टू मैच के जरिए वापस लाने का मौका भी रहेगा।

टीम ने अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज और आशुतोष सिंह जैसे फीनिशर को भी टीम में शामिल नहीं किया है।

पंजाब किंग्स :

रिटेंशन : 9 . 5 करोड़ रूपये , नीलामी के लिये पर्स : 110 . 5 करोड़ रूपये , आरटीएम : 4
ये भी पढ़ें
विराट की कप्तानी की अटकलों के बीच कोहली को मिले 21 करोड़ रुपए