रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pulwama attack, Virender Sehwag
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (17:10 IST)

Pulwama attack : वीरेंद्र सहवाग की चेतावनी.. सुधर जाओ वरना सुधार देंगे

Pulwama attack : वीरेंद्र सहवाग की चेतावनी.. सुधर जाओ वरना सुधार देंगे - Pulwama attack, Virender Sehwag
नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के काफिले पर गुरुवार को हुए कायराना फिदायीन हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को गुस्से से भरे पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।'
 
सहवाग के अलावा 'भारत रत्न' से सम्मानित सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर सहित समूचे क्रिकेट जगत ने इस दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
 
क्रिकेट लीजेंड सचिन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, 'कायरतापूर्ण, नृशंस, नि:शब्द...शहीदों के परिजनों को मेरी संवेदना। हमले में घायल हुए जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सैनिकों के जज्बे को मेरा सलाम।'
 
सचिन के अलावा विराट, गंभीर, सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर इस हमले की भर्त्सना की और शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
 
कप्तान विराट ने कहा, 'पुलवामा हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, मैं इस हमले  में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ  होने की कामना करता हूं।'
 
सहवाग ने कहा, सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। नि:शब्द हूं, इस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। घायलों के जल्द  ठीक होने की कामना करता हूं। उन्होंने साथ ही कहा, 'सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।
 
पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'हां अलगावादियों से बात होनी चाहिए। हां पाकिस्तान से बात होनी चाहिए लेकिन इस बार आमने-सामने बैठकर बात नहीं होगी इस बार बातचीत जंग के मैदान में होगी। बस अब बहुत हुआ।'
ये भी पढ़ें
पुलवामा अटैक Live Updates : घायल जवान ने राजनाथ को बताया, किस तरह हुआ फिदायीन हमला...