गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Proteas pacer Gerald Coetzee ruled out of Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (15:30 IST)

चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, यह तूफानी पेसर बाहर

चोटिल कोएत्जी चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, यह तूफानी पेसर बाहर - Proteas pacer Gerald Coetzee ruled out of Champions Trophy
दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को कमर में जकड़न की परेशानी के बाद पाकिस्तान में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।

प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करते समय कोएत्जी को कमर में जकड़न की समस्या पाये जाने पर चिकित्सा दल के निरीक्षण के बाद गंभीर चोट के लक्षणों को देखते हुए उन्हें एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।
इससे पहले दिन में दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद कोच रॉब वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें कोएत्जी भी शामिल हैं। इस टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी को भी जगह दी हैं, लेकिन आने वाले सप्ताहांत में एसए-20 के समाप्त होने के साथ ही इसमें बदलाव होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कोएत्जी की जगह कॉर्बिन बॉश और लूथो सिपामला में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।(एजेंसी)