• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Priyank Panchal to lead India agianst A team of Newzealand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (12:51 IST)

अब यह युवा भारतीय बल्लेबाज करेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी

India A
मुंबई:अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली लाल गेंद शृंखला के लिये भारत-ए टीम की घोषणा बुधवार को की, जिसमें प्रियांक पंचाल को कप्तानी सौंपी गयी है।पंचाल पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत-ए की कप्तानी कर चुके हैं। अब वह न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली तीन चार-दिवसीय मैचों की शृंखला में टीम की कमान संभालेंगे।
यह मैच बेंगलुरु और हुबली में खेले जाएंगे। इसके अलावा दोनों टीमें चेन्नई में एक वनडे मैच भी खेलेंगी, जिसके लिये टीम की घोषणा बाद में होगी।(वार्ता)

चार दिवसीय मैचों के लिए भारत-ए टीम : प्रियांक पंचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर , प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया पहुंची दुबई, विराट कोहली मिले बाबर आजम से, फोटो वीडियो हुआ वायरल