रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pragyan Ojha, Duleep Trophy, India Blue, India Green
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (21:48 IST)

दुलीप ट्रॉफी में प्रज्ञान ओझा के सिर में लगी चोट

दुलीप ट्रॉफी में प्रज्ञान ओझा के सिर में लगी चोट - Pragyan Ojha, Duleep Trophy, India Blue, India Green
ग्रेटर नोएडा। बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के सिर में आज यहां इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गई और उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। 
यह घटना इंडिया ब्लू की दूसरी पारी के दौरान 63वें ओवर में घटी जब इंडिया ग्रीन की तरफ से मिड ऑन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे ओझा गेंद रोकने के लिए नीचे झुके लेकिन गेंद अचानक उछलकर उनके सिर पर लग गई। 
 
श्रेयस गोपाल की गेंद पर यह शॉट पंकजसिंह ने लगाया था। इस चोट से वह एकदम से नीचे गिर गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। बाद में परीक्षणों के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीसीसीआई ने इस घटना के संदर्भ में ट्वीट किया कि दलीप ट्राफी मैच के दौरान प्रज्ञान ओझा के सिर पर चोट लगी। 
 
परीक्षणों के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने एक और ट्वीट किया कि ओझा अच्छी स्थिति में हैं। बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी हंसते हुए तस्वीर भी जारी की है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि ‘प्रज्ञान ओझा अच्छी स्थिति में हैं। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी।  
 
ओझा पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन उन्होंने इंडिया ब्लू की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। इंडिया ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 288 रन बनाकर इंडिया ग्रीन के सामने चौथे और आखिर दिन 769 रन का असंभव लक्ष्य रखा। इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 707 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंडिया ग्रीन केवल 237 रन ही बना पाया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत 'ए' के लड़कों को आईटीटीएफ इंडिया ओपन में दोहरी सफलता