• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India A, ITTF India Open, Table Tennis Championships
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (00:47 IST)

भारत 'ए' के लड़कों को आईटीटीएफ इंडिया ओपन में दोहरी सफलता

भारत 'ए' के लड़कों को आईटीटीएफ इंडिया ओपन में दोहरी सफलता - India A, ITTF India Open, Table Tennis Championships
इंदौर। भारत 'ए' की जूनियर लड़कों की टीम ने ग्रुप तीन में ईरान और भारत डी को हराकर बुधवार को यहां आईटीटीएफ 2016 इंडिया जूनियर एवं कैडेट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे चरण में जगह बनाई।
शीर्ष वरीय भारतीय टीम ने ईरान को 3-0 से हराया और फिर कड़े मुकाबले में भारत डी को 3-2 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस ग्रुप से ईरान और भारत डी अगले दौर में जगह बना सकते हैं और अगले चरण में जगह बनाने वाली टीम का फैसला इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।
ग्रुप एक में भारत बी के पास अगले दौर में जगह बनाने का अच्छा मौका है। टीम ने इंडोनेशिया और भूटान की संयुक्त टीम को 3-0 से हराया और उसे अब भारत ई से भिड़ना है। ग्रुप दो में चीनी ताइपे से भारत एफ को 3-0 से हराया और उसे इस ग्रुप से आगे बढ़ने का दावेदार माना जा रहा है। टीम को भारत सी से भिड़ना है। जूनियर लड़कियों के वर्ग में दूसरे वरीय चीनी ताइपे से भारत ई को 3-1 और भारत एफ को 3-0 से हराकर मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई किया। 
इससे पूर्व शाम को स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ देना बैंक के आंचलिक प्रबंधक रोहित पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉम्पिटिशन मैनेजर ऑस्ट्रेलिया के जेंस लेंग ने की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रैफरी अलबर्ट रोइजमेन, सिंडी लेग, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, मुख्य निर्णायक सीएल थाडे, उपमुख्य निर्णायक एन. गणेशन तथा वांग, झिन विशेष रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत शिरीष भागवत, गौरव पटेल, अशोक भोपालकर, नरेन्द्र शर्मा तथा आरसी मौर्या ने किया। कार्यक्रम का संचाल नीलेश वेद ने किया तथा आभार प्रमोद गंगराडे ने माना।