मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pork and Beef banned for team india players, only Halal meat available
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (19:21 IST)

ना बीफ ना पोर्क, क्या टीम इंडिया को मिलेगा सिर्फ हलाल मीट? फैंस हुए आगबूबला

ना बीफ ना पोर्क, क्या टीम इंडिया को मिलेगा सिर्फ हलाल मीट? फैंस हुए आगबूबला - Pork and Beef banned for team india players, only Halal meat available
एक प्रमुख स्पोर्ट्स वेबसाइट के हवाले से यह खबर आयी है कि टीम इंडिया के मांसाहारी खिलाड़ियों को सिर्फ हलाल मीट ही दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को बीफ और पोर्क खाने की मनाही होगी।

सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि यह बदलाव टीम इंडिया के लिए कड़े डाइट प्लान का हिस्सा है। मांसाहार के शौकीन खिलाड़ियों पर थोड़ी लगाम लगाने के लिए पोर्क और बीफ से दूर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पोर्क सुअर का मांस होता है और बीफ गाय और भैंस का मांस होता है। टीम इंडिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो रोज मांस का सेवन करते हैं। ऐसे में यह डाइट प्लान उनके खाने की आदतों पर नियंत्रण भी करेगा। अन्यथा वह रोज अपने मन मुताबिक मांस का सेवन कर अपनी फिटनेस को ताक पर रख सकते हैं।

हालांकि यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो कुछ फैंस बोर्ड और बीसीसीआई सचिव को लेकर काफी नाराज हुए। गौरतलब है कि हलाल इस्लामिक पद्धति से अपनाया हुआ मीट होता है। वहीं झटका गैर इस्लामिक तरीके से बनाया हुआ मांस होता है।वैसे बोर्ड द्वारा इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: सीरीज जीतने के बाद अब नए खिलाड़ियों को मौका देंगे कोच और कप्तान