रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ponting says, Indian spinners will be in trouble in Australia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (16:38 IST)

पोंटिंग बोले, भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में होगी परेशानी

पोंटिंग बोले, भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में होगी परेशानी - Ponting says, Indian spinners will be in trouble in Australia
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ की लेकिन कहा कि भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में परेशानी पेश आएगी और मेजबान आक्रमण का पलड़ा भारी होगा।
 
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों के दम पर भारत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। तीनों ने पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। पोंटिंग ने कहा कि भारत के पास भले ही मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हो, लेकिन उसके स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में लय कायम नहीं रख सकेंगे।
 
उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि भारत के गेंदबाज शानदार हैं। बुमराह और शमी पिछले कुछ साल से अच्छा खेल रहे हैं। उमेश यादव और ईशांत शर्मा को मिलाकर भारत का तेज आक्रमण अच्छा है।
 
उन्होंने कहा कि इनके साथ स्पिनर अश्विन और जडेजा को जोड़ दे तो भारत का आक्रमण अच्छा दिखता है। लेकिन उसके स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में दिक्कत आएगी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्पिनरों की तुलना में नाथन लियोन का रिकॉर्ड बेहतर है। पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में विविधता है जिससे वह दूसरी टीमों से बेहतर साबित होती है।
 
ये भी पढ़ें
लियोनेल मैसी रिकॉर्ड छठी बार फीफा के 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' घोषित