• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Philip Hughes
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 3 दिसंबर 2014 (19:03 IST)

फिलिप ह्यूज को 63 बल्लों की सलामी

फिलिप ह्यूज
सिडनी। सिडनी क्रिकेट मैदान में अपनी आखिरी पारी में 63 रन बनाने वालें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को स्टेडियम के अंदर 63 बल्ले रखकर श्रद्धांजलि दी गई। 
 
इसी मैदान पर गत 27 नवंबर को एक घरेलू मैच के दौरान सीन एबोट का बाउंसर लगने के 2 दिन बाद ह्यूज ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मैक्सविले में बुधवार को ह्यूज के अंतिम संस्कार को देखने के लिए सिडनी मैदान में बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। 
 
इस मैदान पर ह्यूज की आखिरी पारी 63 रन की थी। सिर पर चोट लगने के कारण वे इस स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे लेकिन उनके निधन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड में परिवर्तन करते हुए उनके स्कोर को नाबाद 63 रन कर दिया था।
 
दुनिया को अलविदा कहने वाले ह्यूज की याद में कतार से 63 बल्लों और उनके ऊपर कैप को लगाया गया। इन सभी बल्लों पर ह्यूज के सम्मान में कोई न कोई संदेश लिखा हुआ था। आखिरी बल्ले पर लिखा था- 'फिलिप आप हमें छोड़कर चले गए, लेकिन आप हमारी यादों से कभी नहीं जाएंगे। विशेषकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से।'
 
ह्यूज को बुधवार को उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों की मौजूदगी में भावभीनी विदाई दी गई। (वार्ता)