गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Perth Test Match, Fourth Day, Virat Kohli, Tim Paine, Zubani Jung
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (15:35 IST)

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन के बीच जुबानी जंग जारी, अंपायर ने दी चेतावनी

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन के बीच जुबानी जंग जारी, अंपायर ने दी चेतावनी - Perth Test Match, Fourth Day, Virat Kohli, Tim Paine, Zubani Jung
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तानों विराट कोहली और टिम पेन के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शुरू हुई जुबानी जंग सोमवार को मैच के चौथे दिन भी जारी रही जिससे मैदानी अंपायर क्रिस गैफेनी को दोनों खिलाड़ियों को चेतावनी देनी पड़ गई।
 
 
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मैच के 71वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करा रहे थे। लेकिन दोनों टीमों के कप्तान उस समय भी बीच बीच में एक दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे थे। इसी समय विराट नॉन स्ट्राइकर के नजदीक आकर फील्डिंग करने लगे। 
 
पेन ने विराट को कहा, तुम ही थे जो कल विकेट गंवा बैठे थे। आज तुम इतना कूल बनने की कोशिश क्यों कर रहे हो? इस पर विराट नाराज हो गए जिससे गैफेनी को मामले को शांत कराने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच आना पड़ गया। 
 
गैफेनी ने कहा, बस बहुत हुआ। चलो आप अपना गेम खेलो। तुम दोनों कप्तान हो। टिम तुम कप्तान हो। इस पर पेन ने जवाब दिया, हम तो केवल बात कर रहे थे। हम गाली गलौज नहीं कर रहे थे। विराट तुम अपना संयम बनाए रखो। हालांकि इस दौरान विराट ने जो कहा वह माइक्रोफोन पर साफ सुना नहीं गया। 
 
कुछ गेंदों के बाद लेकिन माहौल फिर गर्म हो गया जब विराट रन लेने के लिए भाग रहे पेन के आगे से गुजरने लगे। इस पर पेन नाराज हो गए और विराट से लड़ने की मुद्रा में उनकी छाती के बेहद करीब आ गए। विराट ने बाद में अंपायर कुमार धर्मसेना के पास जाकर अपनी बात समझाने की कोशिश की। 
 
मैदानी अंपायर ने दोनों कप्तानों को इस पर चेतावनी दी। हालांकि कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर और पूर्व टेस्ट गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने विराट के व्यवहार पर हैरानी जताई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने लेकिन कहा कि जुबानी जंग किसी मैच में बहुत सामान्य सी बात है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
NZ vs SL Test : टॉम लाथम के दोहरे शतक से श्रीलंका का शीर्ष क्रम फिर लड़खड़ाया