सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Perth Test India Australia Test Series
Written By
Last Updated : रविवार, 16 दिसंबर 2018 (19:38 IST)

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन की 5 खास बातें

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन की 5 खास बातें - Perth Test India Australia Test Series
पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 175 रन तक पहुंचा दी थी। फिलहाल यह टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन खेल का पहला सत्र इस मैच की दशा और दिशा तय करेगा। तीसरे दिन की 5 खास बातें इस प्रकार रहीं... 
 
 
1. पर्थ के पिच पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में 25वां टेस्ट जड़ा और इस उपलब्धि के बाद वे ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे कम पारियों में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं, वे मास्टर ब्लास्टर के बराबरी पर भी पहुंच गए। विराट ने 127 पारियों में 25 टेस्ट शतक पूरे किए जबकि तेंदुलकर ने 130 पारियों में यह कारनामा किया था जबकि ब्रैडमैन ने 68 पारियों में 25 शतक जमा दिए थे।
 
2. सुबह भारत ने 3 विकेट पर 172 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (51) ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की स्पिन के जाल में उलझ गए। दूसरे छोर पर विराट कोहली ने अजेय योद्धा की तरह किला लड़ाया। जब तक विराट क्रीज पर थे, जब तक ये उम्मीद थी कि भारत, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (326 रन) के आसपास पहुंच जाएगा लेकिन विराट के आउट होते ही ये उम्मीद दम तोड़ गई।
 
3. 123 रन बनाने वाले विराट कोहली विवादास्पद कैच का शिकार होकर पैवेलियन लौटे। पैट कमिंस की गेंद विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में गई और पीटर ने जमीन से छूता हुआ कैच लपक लिया। तीसरे अंपायर नाइजेल लॉन्ग ने भी मैदानी अंपायर का साथ दिया और विराट फैसले से नाखुश दिखाई दिए। यहां तक कि ड्रेसिंग रूम आते-आते उन्होंने हेलमेट भी जमीन पर पटककर गुस्से का इजहार किया। विराट ने 257 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए।
4. विराट कोहली ने विकेट पर खूंटा गाड़कर रखा हुआ था। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 91 और भारतीय युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी (20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। यही कारण है कि भारत कुछ संघर्ष कर पाया और भोजन अवकाश के बाद पूरी टीम 283 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 43 रनों की बढ़त प्राप्त हुई।
 
5. ऑस्ट्रेलियाई स्पिन आक्रमण के 'तुरूप' के इक्के नाथन लियोन ने 34.5 ओवरों में 67 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क और हेजलवुड 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 48 ओवरों में 132 रनों के कुल स्कोर पर 4 विकेट मार्कस हैरिस 20, शॉन मार्श 5, पीटर हैंड्‍सकोंब 13, ट्रेविस हेड (19) गंवा चुका है। उस्मान ख्वाजा 41 और टिम पैन 8 रनों पर नाबाद हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 2 विकेट झटके।