गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh Andrew Symonds Monkeygate Case
Written By
Last Updated : रविवार, 16 दिसंबर 2018 (13:29 IST)

रोने लगे थे हरभजन, मांगनी पड़ी थी साइमंड्स से माफी

रोने लगे थे हरभजन, मांगनी पड़ी थी साइमंड्स से माफी - Harbhajan Singh Andrew Symonds Monkeygate Case
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने कहा है कि भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह 'मंकीगेट' प्रकरण के बाद इस मामले को सुलझाने के दौरान रोने लगे थे। वर्ष 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी जिसमें हरभजन पर साइमंड्स को 'बंदर' कहने का आरोप लगा था।
 
 
इस घटना के एक दशक बाद साइमंड्स ने कहा कि 3 साल बाद उन्होंने इस मामले को खत्म कर दिया था। इन दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई की ओर से खेलते हुए इस विवाद को खत्म किया। साइमंड्स ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा कि वह रोने लगा था और मैंने देखा कि इसे लेकर उस पर माफी बोझ है और वह इसे खत्म करना चाहता है। हमने हाथ मिलाए और मैं उससे गले मिला और कहा कि 'दोस्त, सब कुछ सही है। यह मामला खत्म।'
 
उस समय इस तरह की टिप्पणी से इंकार करने वाले हरभजन पर 3 मैचों का निलंबन लगाया गया था। भारत ने हालांकि इसका विरोध किया था जिसके बाद प्रतिबंध हटा दिया गया। उस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट रिश्ते सबसे खराब दौर पर पहुंच गए थे।
 
साइमंड्स ने कहा कि हम एक रात बेहद अमीर आदमी के घर डिनर के लिए गए और पूरी टीम वहां मौजूद थी। वहां मेहमान मौजूद थे और हरभजन ने कहा कि 'दोस्त, क्या मैं एक मिनट के लिए तुम्हारे साथ बगीचे में बात कर सकता हूं?'
 
उन्होंने कहा कि उसने कहा कि 'देखो, मैंने सिडनी में तुम्हारे साथ जो किया उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। मैं माफी मांगता हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि इससे तुम्हें, तुम्हारे परिवार, तुम्हारे दोस्तों को काफी नुकसान नहीं पहुंचा होगा और मैंने जो कहा उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, मुझे यह नहीं कहना चाहिए था।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंधू ने विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीता