गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, 25th Century, Perth Test
Written By
Last Modified: रविवार, 16 दिसंबर 2018 (16:10 IST)

विराट कोहली का रिकॉर्ड 25वां शतक, पर्थ टेस्ट मैच हुआ बेहद रोमांचक

विराट कोहली का रिकॉर्ड 25वां शतक, पर्थ टेस्ट मैच हुआ बेहद रोमांचक - Virat Kohli, 25th Century, Perth Test
पर्थ। कप्तान विराट कोहली (123) के रिकॉर्ड 25वें शतक की बदौलत भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक चार विकेट पर 132 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 175 रन पहुंचा दी है।
 
 
मैच अब बेहद रोमांचक हो चला है और दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने के मौके बने हुए हैं। भारत ने दूसरी पारी में कुछ आधे अधूरे मौके छोड़े वरना भारत की स्थिति ज्यादा मजबूत हो सकती थी। तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय से तीन ओवर पहले समाप्त हुआ।
 
दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह भारतीय कप्तान विराट के 25वें शतक और उन्हें आउट करने वाले विवादास्पद कैच के नाम रहा। विराट ने 257 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए जो उनका 25वां टेस्ट शतक था। विराट ने सबसे तेज 25 शतक पूरे करने के मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है और इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
विराट ने 127 पारियों में 25 शतक पूरे किए जबकि सचिन ने इसके लिए 130 पारियां खेली थीं। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने 68 पारियों में 25 शतक पूरे किए थे। 
विराट का शतक जितना शानदार रहा उतना ही उनका आउट होना विवादास्पद रहा। विराट के आउट होने ने एक बार फिर मैदानी अम्पायर के फैसलों पर सवाल उठा दिया है जो विवादास्पद मामलों में तीसरे अंपायर की सलाह लिए बिना ही उंगली उठा देते हैं। 
 
भारत पांच विकेट पर 251 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था और लग रहा था कि वह पहली पारी में बढ़त हासिल कर लेगा। लेकिन तभी मैच ने नाटकीय पलटा खाया। लंच से एक ओवर पहले पैट कमिंस की गेंद विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में गई।
 
हैंड्सकॉम्ब ने नीचा गोता लगाते हुए जमीन से चिपकता हुआ कैच लपक लिया। यह स्पष्ट नहीं था कि उन्होंने कैच को पूरी तरह सफाई से लपका है। कुमार धर्मसेना ने तुरंत आउट का इशारा कर दिया और फिर तीसरे अंपायर की मदद मांगी। तीसरे अंपायर नाइजेल लॉन्ग भी असमंजस में रहे और मैदानी अंपायर का फैसला नहीं बदल सके।
 
विराट को आउट होकर पैवेलियन लौटना पड़ा लेकिन नाराजगी उनके चेहरे से साफ़ दिखाई दे रही थी और सीमा रेखा पार करते ही उन्होंने अपना हेलमेट पटक दिया। उन्होंने दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार नहीं किया। विराट के आउट होते ही भारत की ऑस्ट्रेलिया के 326 के स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें टूट गईं और पूरी टीम लंच के बाद 283 रन पर सिमट गई।

भारत ने कल के तीन विकेट पर 172 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान विराट कोहली ने 82 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारत ने दिन के पहले ओवर में ही रहाणे को गंवा दिया। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रहाणे को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करा दिया। रहाणे अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और भारत ने अपना चौथा विकेट 173 के स्कोर पर गंवाया।
 
विराट ने युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। विहारी को जोश हेजलवुड की गेंद पर पेन ने लपका। विहारी ने 46 गेंदों में 20 रन बनाये। विराट विवादास्पद ढंग से टीम के 251 के स्कोर पर आउट हुए। विराट के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी खाता खोले बिना लियोन का अगला शिकार बन गए। शमी का कैच भी पेन ने लपका। शमी के आउट होते ही लंच हो गया।
 
लंच के बाद के खेल में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 50 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाये। लियोन ने इशांत शर्मा, पंत और जसप्रीत बुराह के विकेट लेकर भारतीय पारी समेट दी। लियोन ने 34.5 ओवर में 67 रन पर पांच विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क 79 रन पर दो विकेट और हेजलवुड ने 66 रन पर दो विकेट लिए।
 
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ओपनर आरोन फिंच (25) रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि मार्कस हैरिस 20 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। मोहम्मद शमी ने शान मार्श को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया और हैंड्सकॉम्ब को इशांत ने पगबाधा किया। ट्रेविस हैड का कैच इशांत ने शमी की गेंद पर लपका।
 
मार्श ने पांच, हैंड्सकॉम्ब ने 13 और हैड ने 19 रन बनाये। स्टंप्स पर उस्मान ख्वाजा 41 और पेन आठ रन बनाकर क्रीज पर थे। शमी ने 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि ईशांत और बुमराह को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
दुबई में 13 वर्षीय भारतीय किशोर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक