शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Perera and Australia's Polosak to officiate Women’s T20 World Cup final
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (10:25 IST)

NZ vs SA Final : महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगी परेरा और पोलोसाक

NZ vs SA Final : महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगी परेरा और पोलोसाक - Perera and Australia's Polosak to officiate Women’s T20 World Cup final
Women's T20 World Cup Final :  निमाली परेरा (Nimali Perera) और क्लेयर पोलोसाक (Claire Polosak) को रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले की अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
दोनों पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगी।
 
एना हैरिस तीसरे अंपायर की भूमिका निभायेंगी जबकि जैकलीन विलियम्स चौथे अंपायर की भूमिका में होंगी। जीएस लक्ष्मी को मैच रैफरी नियुक्त किया गया है।
 
परेरा ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल में अंपायरिंग की थी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल में भी वह अंपायर रही थीं।
पोलोसाक बेहद अनुभवी अंपायर हैं। वह 64वें महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करेंगी। वह इस साल शारजाह में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के दौरान तथा दक्षिण अफ्रीका में 2023 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदानी अंपायरिंग टीम का हिस्सा थीं।
 
फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़कर बचपन का सपना पूरा किया: सरफराज खान