• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Paul Stirling to lead Irish side against India in T20I series, team announced
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 अगस्त 2023 (12:08 IST)

भारत के खिलाफ आयरलैंड की टी-20 टीम हुई घोषित, यह वजनी कप्तान करेगा अगुवाई

भारत के खिलाफ आयरलैंड की टी-20 टीम हुई घोषित, यह वजनी कप्तान करेगा अगुवाई - Paul Stirling to lead Irish side against India in T20I series, team announced
INDvsIRE भारत के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला के लिये आयरलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप में अपना स्थान सुनिश्चित करने के बाद आयरलैंड टीम पहली बार टी-20 सीरीज खेलेगी। टीम में मुख्य रूप से वे खिलाड़ी शामिल किये गये हैं जो पिछले महीने विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान का हिस्सा थे।

आयरलैंड के चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, “ स्कॉटलैंड में हालिया क्वालीफाइंग अभियान अगले टी20 विश्व कप के लिए हमारी रणनीतिक योजना का पहला चरण था। विश्वकप से पहले हमे लगभग 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसलिए यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपने पास मौजूद अवसरों का उपयोग करें।मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज टीम में नामित सभी 15 खिलाड़ी किसी न किसी समय शामिल होंगे।”

गौरतलब है कि इस सीरीज में आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करेंगें जो अपने बढ़े हुए वजन के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि पॉल स्टर्लिंग  आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने कभी भी अपने वजन को अपने प्रदर्शन पर हावी नहीं होने दिया। भारत के खिलाफ वह कैसा खेलते हैं यह देखने वाली बात होगी।

आयरलैंड टी20 टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
ये भी पढ़ें
15 में से 1 पेनल्टी कॉर्नर भुना पाई भारतीय टीम, जापान से मैच हुआ ड्रॉ