शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Paul Collingwood says England preparing to avert Indian comeback
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (11:38 IST)

इंग्लैंड के कोच ने टीम को चेताया, 'भारत के पलटवार के लिए रहना होगा तैयार'

इंग्लैंड के कोच ने टीम को चेताया, 'भारत के पलटवार के लिए रहना होगा तैयार' - Paul Collingwood says England preparing to avert Indian comeback
नई दिल्ली: इंग्लैंड के एसिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि लीड्स में तीसरे टेस्ट में विफलता के लिए भारतीय बल्लेबाजों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट  में उनकी टीम मेहमान टीम की कड़ी वापसी के लिए खुद को तैयार कर रही है।

भारत को पिछले हफ्ते तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिससे पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। कॉलिंगवुड ने भारत के चुनिंदा पत्रकारों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने शानदार गेंदबाजी की। अगर आप भारतीय समर्थक हो तो भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करना आसान है लेकिन पहले दिन पिच से काफी मूवमेंट मिल रही थी।’

कॉलिंगवुड ने कहा, ‘यह ऐसी परिस्थितयां थी कि पिच पर थोड़ी नमी के साथ बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं थी। विराट कोहली ने मैच के बाद अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारे गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी और कोई मौका नहीं देने से उनकी टीम को जूझना पड़ा और मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी काफी सटीक थी।’ लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की हार के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की।

भारत की वापसी के लिए कर रहे हैं तैयारी-कॉलिंगवुड

कॉलिंगवुड ने कहा, ‘क्या वे (भारत) वापसी कर सकते हैं? मुझे यकीन है कि हम स्वयं को भारत की वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं। हमें पता है कि उनकी टीम काफी स्तरीय है और हम हमेशा स्वयं को यह देखते हुए तैयार कर रहे हैं कि ओवल में नई परिस्थितियों में वह अगले मुकाबले के लिए शत प्रतिशत तैयार होंगे।’ इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट खेलने वाले कॉलिंगवुड से जब यह पूछा गया कि मैदानी आक्रामकता को लेकर क्या यह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है तो उन्होंने कहा, ‘वे दोनों ही टीमों विरोधी को कोई मौका नहीं देना चाहती। जब दो ऐसी टीमें आमने सामने होती हैं जहां क्रिकेट काफी मायने रखता है, खिलाड़ियों के समूह के लिए जीतना काफी मायने रखता है, तो गहमागहमी हो जाती है।’

कॉलिंगवुड ने कहा, ‘यह देखने के लिहाज से शानदार मुकाबला था (लॉर्ड्स टेस्ट) और नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन आप देख सकते हैं कि मैच के दौरान हमारे जज्बे और प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी।’ कॉलिंगवुड ने कहा, ‘दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर थी… मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का बर्ताव और क्रिकेट खेलने का तरीका बदला है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह कहना कि वे (भारत) आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह है थोड़ा कड़ा होगा।’

लॉर्ड्स की हार के बाद हेडिंग्ले की जीत शानदार रही-कॉलिंगवुड

कॉलिंगवुड ने कहा कि उनकी टीम ने हेडिंग्ले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘आपने सही कहा कि लार्ड्स की हार आसान नहीं थी। हमें भावनाओं को काबू करना था। हम डेविड मलान और हसीब हमीद को टीम में लाए इसलिए यह अपने काम पर दोबारा ध्यान लगाने की तरह था।’ कॉलिंगवुड ने कहा, ‘लॉर्ड्स में जो हुआ उसे देखते हुए हेडिंग्ले का प्रदर्शन शानदार था।’ कॉलिंगवुड ने कप्तान जो रूट की भी तारीफ की जो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और पहले तीन टेस्ट में तीन शतक जड़ चुके हैं।

भारत पहले भी कर चुका है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 36 रनों पर ऑलआउट होकर सीरीज में 0-1 से पीछे था। इसके बाद मेलबर्न और फिर ब्रिस्बेन की एतिहासिक जीत के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उस ही की धरती पर 2-1 से बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीत ली। यही नहीं इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू पिच पर भी भारत 0-1 से पीछे था और अंत में सीरीज 3-1 से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें
चोट के कारण फाइनल से हटने वाले थे शरद, भगवद् गीता पढ़ी और कर्म ने दिलाया फल