• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Parliament, Women's Asia Cup
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (17:18 IST)

महिला क्रिकेट टीम को लोकसभा ने दी बधाई

Parliament
नई दिल्ली। लोकसभा ने पाकिस्तान की टीम को हराकर महिला एशिया कप टी-20 जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सोमवार को बधाई दी।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को सदन में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराकर एशिया कप का खिताब जीता है। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने हमें गौरवान्वित किया है। अध्यक्ष ने सदन की ओर से महिला टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
 
भारतीय महिला टीम ने रविवार को बैंकॉक में महिला एशिया कप टी-20 के फाइनल में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बदसूरत से खूबसूरत बॉडीबिल्डर बनने की कहानी (फोटो)