• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Para Kashmiri Skipper Amir Hussain Lone flatters Sachin Tendulkar
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (13:33 IST)

बिना हाथ के मार रहा शॉट्स, सचिन ने मांगा मिलने का समय और जर्सी (Video)

सचिन ने बांधे कश्मीरी कप्तान की तारीफों में पुल

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर से अपनी बल्लेबाजी की तारीफ सुनने में कई क्रिकेटरों की जिंदगिंया निकल गई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कुछ क्रिकेटरों की तारीफ की है जिनको अब दुनिया जानती है। हाल ही में  सचिन तेंदुलकर ने एक न्यूज एजेंसी के ट्वीट को रीट्वीट कर एक बल्लेबाज की तारीफ की।

यह भुजाहीन बल्लेबाज जम्मू और कश्मीर टीम की दिव्यांग टीम का कप्तान है। आमिर हुसैन लोन नामक यह क्रिकेटर बीजीबिहारा के वागहम गांव से ताल्लुक रखता है। साल 2013 से ही  आमिर  हुसैन लोन ने पेशेवर क्रिकेट को अपना रखा है। उस वक्त उनके अध्यापक ने प्रतिभा की खोज कर उन्हें दिव्यांग टीम के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

आमिर हुसैन लोन की एक दुर्घटना में दोनों हाथ चले गए थे। यह वाक्या उनके पिता की मिल में घटित हुआ जब वह 8 साल के थे। तब से वह गर्दन के बीच में बल्ला दबाए बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी भी वह अपने पांवो का उपयोग कर करते हैं।

एक न्यूज एजेंसी के इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने देखा और अपने आधिकारिक अकाउंट से रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। मैं क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण पर अभिभूत हूं। मैं आशा करता हूं कि मैं उनसे मिल सकूं और मुझे उनकी जर्सी मिले सके। उन्होंने अपने जज्बे से लाखों लोगों को प्रोत्साहित किया है।

ये भी पढ़ें
Yuvraj Singh कर सकते हैं भारतीय टीम में वापसी