• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani Cricket Fans break TV sets after loosing India in Champions Trophy 2017
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2017 (13:24 IST)

IndvsPak: भारत से मैच हारकर जज्बाती हुए पाकिस्तानी, तोड़ डाले टीवी सेट्स...

IndvsPak: भारत से मैच हारकर जज्बाती हुए पाकिस्तानी, तोड़ डाले टीवी सेट्स... - Pakistani Cricket Fans break TV sets after loosing India in Champions Trophy 2017
चैम्पियंस ट्राफी में एक बार फिर भारत के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी निराश और गुस्से में हैं। पाकिस्तान की हार से गुस्से में इस्लामाबाद, लाहौर जैसे बड़े शहरों में पाकिस्तानियों ने अपने खिलाड़ियों को जीभर कर कोसा और यहां तक कहा कि रमजान के पवित्र महीने में जब हम अपनी टीम के लिए दुआ कर रहे थे तब भी उन्होंने खराब फिल्डिंग और बैटिंग कर भारत के हाथों इतनी करारी हार खाई। 
लोग इतने नाराज थे कि उन्होंने अपने TV सेट्स भी तोड़ डाले... एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी ने लानत-मलानत भेजते हुए यहां तक कह डाला कि खुदा के लिए कैच पकड़ना सीखो, खेलना नहीं आता तो अपने मुल्क को शर्मिंदा तो मत करो। 
 
अगले पन्ने पर आप भी देखिए, कैसे बिलखते हुए टीवी तोड़ रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी.. 
ये भी पढ़ें
भारत से पाक की हार कड़ा सबक, हम बहुत खराब खेले: आर्थर