• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Pakistan match
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , सोमवार, 5 जून 2017 (14:14 IST)

भारत से पाक की हार कड़ा सबक, हम बहुत खराब खेले: आर्थर

भारत से पाक की हार कड़ा सबक, हम बहुत खराब खेले: आर्थर - India Pakistan match
पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत से हार उनकी टीम के लिए कड़ा सबक रही और उनके खिलाड़ियों ने ने दबाव को खुद पर हावी होने का मौका दिया। आर्थर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी थी और वे सरल रणनीति पर अमल नहीं कर सके।
 
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम बहुत खराब खेले। इससे हमें पता चल गया कि वनडे क्रिकेट में हम कहां ठहरते हैं। हम लय नहीं बना सके। ऐसा प्रदर्शन चिंता का विषय है और मुझे लगता है कि बड़े मैच का दबाव उन पर हावी हो गया था।'
 
कोच ने कहा, 'मेरे खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की लेकिन खुद पर भरोसा नहीं रख सके जो मेरे लिए चिंता की बात है। हम बेसिक्स पर अडिग नहीं रह सके। हमने सरल कैच छोड़े और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ नहीं लगा सके।'
 
उन्होंने कहा, 'हमने ऐसी टीम चुनी जो हमें लगा कि भारत को कड़ी चुनौती दे सकेगी। हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके। हमें लगा था कि हमारा आक्रमण ऐसा है जो उन पर दबाव बनाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।'
 
यह पूछने पर कि क्या यह हार पाकिस्तान क्रिकेट को पीछे ले जाएगी, उन्होंने कहा, 'असल में तो यह उसे आगे भी ले जा सकती है। इसकी सीधी वजह यह है कि कई सवालों के जवाब मिल गए। कई चीजें हमारे सामने स्पष्ट हो गई।'
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज की फिटनेस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्हें पैर में ऐंठन क्यों हुई। मुझे मेडिकल टीम से बात करनी होगी। शायद वे दबाव में आ गए थे।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
जोकोविच फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में