जोकोविच फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में
पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और दूसरे नंबर के खिलाड़ी तथा गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टॉप सीड मरे ने रूस के कारेन खाचानोव को लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से पीट कर अंतिम आठ में जगह बना ली। मरे ने यह मुकाबला दो घंटे चार मिनट में जीता। मरे ने पांच बार विपक्षी की सर्विस तोड़ी और 29 विनर्स लगाए। 30 वर्षीय मरे ने सांतवी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। मरे की एटीपी टूर में यह 650वीं जीत है। मरे का क्वार्टर फाइनल में आठवीं सीड जापान के कई निशिकोरी के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने स्पेन के फर्नांडो वेर्दास्को को दो घंटे 34 मिनट में 0-6, 6-4, 6-4, 6-0 से हराया।
दूसरी सीड जोकोविच ने स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास को दो घंटे 27 मिनट में 7-6, 6-1, 6-3 से पराजित किया। जोकोविच का क्वार्टर फाइनल में छठी सीड ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएदम से मुकाबला होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को एक घंटे 39 मिनट में 6-1, 6-3, 6-1 से पीट दिया।
महिलाओं में तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को मात्र एक घंटे में 6-1, 6-1 से पीटकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया। हालेप 2014 में रनरअप रहीं थीं और दूसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
पांचवीं वरीयता प्राप्त एलीना स्वीतोलिना ने तीसरे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए क्रोएशिया की क्वालीफ़ायर पेत्रा मार्तीच को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया। मार्तीच का अगला मुकाबला हालेप से होगा। (वार्ता)