गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani batsman Umar Akmal's ban reduced to 18 months
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2020 (15:08 IST)

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का प्रतिबंध घटकर 18 महीने का हुआ

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का प्रतिबंध घटकर 18 महीने का हुआ - Pakistani batsman Umar Akmal's ban reduced to 18 months
कराची। पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का 3 साल का प्रतिबंध बुधवार को घटाकर 18 महीने का कर दिया गया जो साल के शुरू में भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के लिए लगाया गया था। 
 
अकमल का प्रतिबंध अब फरवरी 2020 से अगस्त 2021 तक प्रभावी होगा। स्वतंत्र अधिनिर्णायक फकीर मोहम्मद खोखर ने 30 साल के खिलाड़ी के प्रतिबंध को कम किया। यह बल्लेबाज हालांकि इससे खुश नहीं है और वह दोबारा अपील करना चाहते हैं। 
 
उन्होंने इस फैसले के बाद यहां स्थानीय मीडिया से कहा, ‘मुझसे पहले भी काफी क्रिकेटर थे जिन्होंने भ्रष्टाचार किया था लेकिन किसी को भी मेरे जैसी सख्त सजा नहीं दी गई थी। मैं एक बार फिर अपील करूंगा कि मेरी सजा और कम कर दी जाए।’ 
 
अकमल पर अप्रैल में 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग से पहले भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट करने में असफल रहे थे। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी लेकिन उन्होंने अपने पक्ष को सही ठहराने की भी कोशिश की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICC टेस्ट रैंकिंग में ब्रॉड तीसरे स्थान पर, जसप्रीत बुमराह को झटका