मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan vs South Africa T20 Series
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (19:37 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान का T20 अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावित दौरा इस वजह से रद्द किया

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान का T20 अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावित दौरा इस वजह से रद्द किया - Pakistan vs South Africa T20 Series
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन का हवाला देकर भारत दौरे के बाद अगले महीने प्रस्तावित 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया। 
 
ESPNcricinfo के मुताबिक इस दौरे का आयोजन बाद में किसी ऐसे समय किया जाएगा जो क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए उपयुक्त हो। 
 
दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे पर 12 से 18 मार्च तक 3 वनडे  मैचों की सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान का दौरा करना था जहां रावलपिंडी में उसे 3 टी20 मैचों की सीरीज में भाग लेना था। 
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से 4 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेल रही है। टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा इतने ही टेस्ट मैच खेले जाने है। 
 
इस सीरीज के आखिरी मैच और भारत दौरे पर खेले जाने वाले पहले मुकाबले के बीच सिर्फ एक सप्ताह से कम समय है।