शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. उमेश यादव ने विकेट लेने के बाद भगवान और साहा का शुक्रिया अदा किया
Written By
Last Updated : रविवार, 13 अक्टूबर 2019 (20:44 IST)

उमेश यादव ने विकेट लेने के बाद भगवान और साहा का शुक्रिया अदा किया

India vs South Africa | उमेश यादव ने विकेट लेने के बाद भगवान और साहा का शुक्रिया अदा किया
पुणे। उमेश यादव ने भारतीय टेस्ट टीम में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मिले मौके को खूब भुनाया और दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट झटके। उन्होंने कहा कि विकेट लेने के बाद मैं भगवान और साहा का शुक्रिया कर रहा था।
 
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टेस्ट चौथे ही दिन रविवार को पारी और 137 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। उमेश ने इस मैच में कुल 6 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए। 
 
मैच समाप्त होने के बाद उमेश ने कहा, टीम में तेज गेंदबाजों को लेकर काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा है इसलिए मैं जानता था कि यदि मुझे मौका मिलता है तो मुझे उसे अच्छे से लपकना होगा। कई गेंदे मैंने हालांकि लेग साइड पर डाली, जिस पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शानदार कैच पकड़े इसलिए इन विकेट का श्रेय उन्हें भी जाता है। 
 
तेज गेंदबाज ने कहा, मैंने भारत में अपने आखिरी मुकाबले में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिए थे इसलिए मैं घरेलू मैदानों में गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त था। मैं सकारात्मक मानसिकता से खेला और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी तैयारियों को मैदान पर सही ढंग से अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें
BCCI के नए बॉस होंगे सौरव गांगुली, निर्विरोध चुने जाने की संभावना, 10 का रहेगा कार्यकाल