गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan vs Bangladesh Rawalpindi test wahed out due to persistent rain
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (15:31 IST)

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला - Pakistan vs Bangladesh Rawalpindi test wahed out due to persistent rain
BANvsPAK पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का रावलपिंडी में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुल गया। रावलपिंडी में लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया और अब यह दूसरा टेस्ट सिर्फ 4 दिन का हो गया। गौरतलब है कि पहला टेस्ट 10 विकेटों से जीतकर बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के इस मैच के शुरु होने का इंतजार भोजनकाल तक हुआ।लेकिन जब भोजनकाल के बाद भी पिच पर कवर्स बिछे हुए थे तो मैदान की गीली स्थिति देखकर अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का निर्णय लिया। अगर यह मैच बांग्लादेश ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज कब्जा लेगा।
पाकिस्तान टीम:शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब और सलमान अली आगा।

बांग्लादेश टीम:नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तायजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद।
ये भी पढ़ें
भुजाहीन तीरंदाज शीतल देवी ने पैरालंपिक डेब्यू पर किया कमाल, सिर्फ 1 अंक से चूकी विश्व रिकॉर्ड