1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan to host Asia Cup but India to play matches outside
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (13:08 IST)

एशिया कप मेजबानी पर निकला बीच का रास्ता, भारत के सभी मैच होंगे पाकिस्तान से बाहर

एशिया कप को लेकर जारी गतिरोध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान बना रह सकता है और भारत को उसके मैच यूएई में खेलने की पेशकश दी जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एशियाई क्रिकेट परिषद की बहरीन में चार फरवरी को आपात बैठक हुई थी। इससे पहले एसीसी ने अपना कार्यक्रम जारी किया था जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था।

विश्वस्त सूत्रों ने कहा है कि  पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा लेकिन भारत अपने सारे मैच यूएई में खेलेगा। भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी वहीं होगा।एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी प्रमुख जय शाह ने पिछले साल अक्तूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी।

गौरतलब है कि पिछले 2 बार से एशिया कप की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को मिल रही थी। एशिया क्रिकेट काउंसिल के पास श्रीलंका का विकल्प भी मौजूद है। वहीं बांग्लादेश में भी यह टूर्नामेंट हो सकता है। भारत इसकी दावेदारी इस कारण नहीं देता है क्योंकि उसे पाकिस्तान टीम की भी मेजबानी करनी पड़ेगी जो समाज के बड़े वर्ग को नहीं पचेगा क्योंकि कई समय से दोनों देशों के बीच कड़वाहट बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें
'संजू सैमसन को सूर्यकुमार यादव की जगह दो मौका', आंकड़ों को देखें तो फैंस का गुस्सा है वाजिब