शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan fans fumes after Shan Masood declares Pakistan innings cutting short Rizwan innings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (17:30 IST)

रिजवान के दोहरे शतक से पहले पाक कप्तान ने की पारी घोषित, फैंस को याद आए द्रविड़ सचिन

Mohammed Rizwan
मोहम्मद रिजवान नाबाद (171)और सऊद शकील (141) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैंच में दूसरे दिन गुरुवार को 448 के स्कोर पर पारी घोषित कर अपनी पकड़ मजबूत बना ली।हालांकि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने यह फैसला तब लिया जब मोहम्मद रिजवान अपने दोहरे शतक से सिर्फ 29 रन दूर थे। ऐसे में फैंस को मुल्तान टेस्ट याद आ गया जिसमें राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक से पहले ही पारी घोषित कर दी थी।
शाम को बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश ने 27 रन बना लिये है और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय शादमन इस्लाम (12) और जाकिर हसन (11) रन बनाकर क्रीज पर है। बंगलादेश अभी पाकिस्तान से 421 रन पीछे

है।

आज पाकिस्तान ने कल के स्कोर चार विकेट पर 158 रनों से आगे खेलते हुए सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान नाबाद (171) रन की पारियों के दम पर सात विकेट पर 448 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। पांचवें विकेट के रूप में सऊद शकील को मेहदी हसन मिराज की गेंद पर लिटन ने स्टंप किया। लेकिन तक वे पाकिस्तान के लिये मजबूत नींव रख चुके थे। इसके बाद आगा सलमान (19) पर शाकिब अल हसन का शिकार बने।

कल पाकिस्तान ने वर्षा बाधित टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 158 का स्कोर बना का संघर्ष कर रही थी।
बंगलादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने दो-दो विकेट लिये। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
पैरालंपिक सिर्फ एक और प्रतियोगिता मानती है भारत की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा