15वीं रैंक की वनडे टीम नीदरलैंड ने पाकिस्तान को चबवा दिए नाकों चने
रोटरडम: पाकिस्तान ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया।वैसे तो रैंकिंग के हिसाब से पाकिस्तान और नीदरलैंड में खासा अंतर है लेकिन 15वीं रैंक की वनडे टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए पसीने छुड़ा दिए थे।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और चार ओवर में तीन ही रन बन सके। छह ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 10 रन था जब विवियन किंग्मा ने इमामुल हक (दो) को पगबाधा आउट किया।
सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 109 गेंद में 109 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
जमां और कप्तान बाबर आजम (85 गेंद में 74 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी की। शादाब खान ने 28 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 314 रन जोड़े।
नीदरलैंड के लिये तेज गेंदबाज बास डि लीड ने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिये।
जवाब में नीदरलैंड ने आठ विकेट पर 298 रन बना लिये थे। कप्तान स्कॉट एडवडर्स 60 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद रहे ।सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और पांचवें नंबर पर उतरे टॉम कूपर ने 65 . 65 रन बनाये।
पाकिस्तान के लिये हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिये।