पाकिस्तान से हारकर वेस्टइंडीज ने T20I में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
नवाज के तीन विकेट से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 14 रन से हराया
PAKvsWI सैम अयूब (58 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 14 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।इस हार के साथ वेस्टइंडीज सबसे छोटे प्रारुप में लगातार 6 टी-20 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज ने 5 मैच लगातार ऑस्ट्रेलिया से हारे थे।
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स और जेवेल एंड्रयू की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 12वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने जेवेल एंड्रयू 33 गेदों में (35) को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की चौथी गेंद पर नवाज ने जॉनसन चार्ल्स (35) को और अगली ही गेंद पर गुडाकेश मोती (शून्य) भी अपना शिकार बनाकर वेस्टइंडीज को तिहरा झटका दिया।
अगले ओवर में सैम अयूब ने कप्तान शाई होप (दो) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। शरफेन रदरफोर्ड (11) भी सैम अयूब का शिकार बने। रोमारियो शेफर्ड 12 रन बनाकर आउट हुये। एक समय वेस्टइंडीज ने 16.1 ओवर में 110 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिये थे। ऐसे संकट के समय जेसन होल्डर और शमार जोसेफ की जोड़ी ने पारी को संभाला और आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन ही बना सकी और 14 रन से मुकाबला हार गई। जेस होल्डर ने 12 गेंदों में चार छक्कों की मदद से नाबाद 30 रनों की पारी खेली। वहीं शमार जोसेफ ने 12 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए नाबाद 21 रन बनाये।पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और सैम अयूब ने दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मकीम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने गुरुवार रात खेले गये मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने सैम अयूब (58), हसन नवाज (24), फहीम अशरफ (15), साहिबजादा फरहान (14) और कप्तान आगा सलमान (नाबाद 11) रनों की पारियों के सहयोग से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने तीन विकेट लिये। जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।