गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan defeated Ireland by six wickets PAKISTAN VS IRELAND T20 MATCH
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2024 (17:44 IST)

PAK vs IRE : पाकिस्तान ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया

PAK vs IRE : पाकिस्तान ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया - Pakistan defeated Ireland by six wickets PAKISTAN VS IRELAND T20 MATCH
कप्तान बाबर आजम (75) और मोहम्मद रिजवान 56 रनों की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने मंगलवार को आयरलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है।
 
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में सईम अयूब (14) का विकेट गवां दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 139 रनों की साझेदारी हुई। रिजवान ने 38 गेंदों में (56) और बाबर आजम ने 42 गेंदों में (75) रन बनाये। आजम खान 18 और इमाद वसीम एक रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने 17 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।


इससे पहले आयरलैंड ने लोर्कान टकर 41 गेंदों में (73), एंडी बैलबर्नी 26 गेंदों में (35) और हैरी टेक्टर 20 गेंदों में नाबाद (30)की तूफानी पारियों की मदद से तीसरे टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट लिये। अब्बास अफरीदी को दो विकेट मिले। इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)