भारत के कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। भारत के क्रिकेट प्रेमी अब नहीं देख पाएंगे कि बाबर रिजवान और शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन सी तस्वीरें सजाई हैं।
गौरतलब है कि रिजवान को बाबर आजम की जगह पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भी वह कप्तान बने बैठे हैं। शाहीन अफरीदी को टी-20 में कप्तानी की उम्मीद थी लेकिन उनका हक सलमान अली आगा ने मार लिया।
बाबर आजम ने अपने इंस्टा खाते में एक स्टोरी लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के कारण यह सब हो रहा है और क्रिकेटर्स का आतंकवादी घटनाओं से कोई खास लेना देना नहीं होता। वहीं उन्होंने कहा कि वह इस बात से दुखी है कि सीमापार उनका इंस्टा अकाउंट बंद हो गया है।
प्रतिबंधित अकाउंट की सूची में टेस्ट कप्तान शान मसूद, तेज गेंदबाज हसन अली और नसीम शाह, बल्लेबाज इमाम-उल-हक, ऑलराउंडर शादाब खान और पूर्व स्टार शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं।
इनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट कप्तान इमरान खान का अकाउंट भी अब भारत में खोला नहीं जा सकता है।
भारत से अपने इंस्टाग्राम पेज से इनके अकाउंट तक पहुंचने का प्रयास करने वाले उपयोगकर्ताओं को यह संदेश मिल रहा है, यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।
इंस्टाग्राम की ओर से जारी नोट में कहा गया है, हमें इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए एक कानूनी अनुरोध प्राप्त हुआ है। हमने अपनी नीतियों से इसकी समीक्षा की तथा कानून और मानवाधिकार के अनुसार मूल्यांकन किया। समीक्षा के बाद हमने उस स्थान पर सामग्री तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी जहां यह स्थानीय कानून के खिलाफ है।
वकार यूनिस और मिस्बाह-उल-हक जैसे पूर्व कप्तानों के अकाउंट को हालांकि अभी तक ब्लॉक नहीं किया गया है।पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण विजेता भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट बुधवार को ब्लॉक कर दिया गया।
ये प्रतिबंध 22 अप्रैल को कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर लगाए गए हैं, जहा गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच अवरुद्ध करने के लिए कदम उठाए हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक कथन तथा भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गलत सूचना प्रसारित करने के लिए प्रतिबंधित किया गया था।इस प्रतिबंध का असर शोएब अख्तर, बासित अली और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों पर पड़ा।