गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan bundles out at two hunderd against neighbours Afghanistan in Srilanka
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 अगस्त 2023 (12:07 IST)

201 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी पारी, अफगानिस्तानी स्पिनर श्रीलंका में छाए

201 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी पारी, अफगानिस्तानी स्पिनर श्रीलंका में छाए - Pakistan bundles out at two hunderd against neighbours Afghanistan in Srilanka
एशिया कप से पहले श्रीलंका में अभ्यास करने पहुंची पाकिस्तानी टीम को पहले ही दिन करारा झटका लगा जब अफगानिस्तानी स्पिन गेंदबाजों ने टीम को हबनटोटा में खेले जाने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए और सिर्फ 201 रनों पर ऑलाउट कर दिया।

पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी जरूर की लेकिन उसके बाद टीम लगातार विकेट ही गंवाती रही।यह पहली दफा है जब पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में आलआउट हुई है वहीं यह उनका सबसे कम स्कोर भी है।

पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन ईमाम उल हक ने बनाए जिन्होंने 61 रनों की पारी खेली। वहीं शादाब खान ने भी 39 रनों का योगदान दिया।पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई।

हंबनटोटा की धीमी पिच पर पाकिस्तान के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, लेकिन इमाम उल हक़ ने 94 गेंद पर दो चौकों के साथ 61 रन की धैर्यवान पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं,

शादाब खान (50 गेंद, 39 रन) और इफ्तिखार अहमद (41 गेंद, 30 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोहम्मद रिज़वान ने 21 जबकि नसीम शाह ने 18 रन का योगदान दिया।

अफगानिस्तान के लिए मुजीबुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए। फजलहक फारूकी को एक सफलता हासिल हुई।
ये भी पढ़ें
पाक पेस बेट्री के सामने सिहर गया अफगानिस्तान, 59 रनों पर ऑलआउट होकर 142 रनों से मैच गंवाया