गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan batsman Jamshed jailed for 17 months for spot fixing
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (18:47 IST)

पाकिस्तान के बल्लेबाज जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 17 महीने की जेल

पाकिस्तान के बल्लेबाज जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 17 महीने की जेल - Pakistan batsman Jamshed jailed for 17 months for spot fixing
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बल्लेबाज नासीर जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। 
 
जमशेद को ब्रिटिश के नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद इजाज के साथ साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने गिरफ्तार किया था। जमशेद को 17 महीने, अनवर को 40 महीने और इजाज को 30 महीनों की सजा सुनाई गई है। 
 
जमशेद पर फरवरी 2018 में दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जलमी के बीच मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के लिए उकसाने का आरोप साबित हुआ है। इन तीनों लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया था जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जमशेद पर पीएसएल में खिलाड़ियों को स्पाट फिक्सिंग के लिए उकसाने का भी आरोप था। 
 
उन्होंने शरजील खान को इस्लामाबाद टीम के लिए दूसरे ओवर में 2 डॉट गेंद फेंकने के लिए कहा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि शरजील पर इसके लिए 5 वर्षों का प्रतिबंध लगा दिया था। 
 
इससे पहले पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने जांच के बाद जमशेद पर 10 वर्षों का प्रतिबंध लगाया था। जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़ें
मेमोरियल टूर्नामेंट में चौहान और गुलिया को रजत, भारत ने हंगरी में पांच पदक जीते