1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan backtracks claim of apealing for a neutral venue during World Cup
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (13:08 IST)

वनडे विश्वकप पर अपने दावे से बिदका पाकिस्तान, कहा बांग्लादेश में मैच खेलेने की बात नहीं कही

इस्लामाबाद:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साफ किया है कि उसने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के तटस्थ स्थान पर खेलने अथवा हाइब्रिड माडल संबंधी विचार किसी भी मंच पर नहीं रखा है।पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि किसी भी स्तर पर उनके बोर्ड ने एक दिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर रखने के विचार को किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मंच पर नहीं रखा है।

भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा जबकि पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि पाकिस्तान की टीम अपने विश्व कप मैच तटस्थ स्थानों पर खेलने के बारे में विचार कर रही है। शुक्रवार को जारी एक बयान में सेठी ने साफ किया कि एशिया कप के प्रशासकों के सामने भारत के मैचों को तटस्थ स्थल पर आयोजित करने का प्रस्ताव है लेकिन इस बात का खंडन किया कि विश्वकप में इस तरह के किसी भी उपाय को औपचारिक रूप से आईसीसी के सामने नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा, “ इस मामले पर अभी तक किसी भी आईसीसी फोरम में विचार नहीं किया गया है और न ही इस पर चर्चा की गई है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Impact Player select करने में गच्चा खा गए महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक ने मारी बाजी, जानिए इसके नियम