शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pak origin england pacer Sakib Mahmood gets visa for INDvsENG seris
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (18:02 IST)

इंग्लैंड की टीम के इकलौते पाकिस्तानी पेसर को मिला भारत की वनडे सीरीज के लिए वीजा

साकिब महमूद को मिला भारत दौरे के लिए वीजा

Sakib Mahmood
कोलकाता के एडेन गार्डन में 22 जनवरी से शुरु होने वाले दौरे के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को वीजा मिल गया है।अब साकिब महमूद शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे। एडेन गार्डन में बुधवार को पहला टी-20 होना है। पाकिस्तानी मूल के महमूद के वीजा में देरी हो रही थी, जिसके कारण वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लगे टीम के अभ्यास शिविर में भाग नहीं ले पाये थे। टीम के अन्य सदस्यों आदिल रशीद और रेहान अहमद को जल्दी ही वीजा मिल गया था।

महमूद को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार जेम्स एंडरसन ने अबु धाबी में चल रहे तेज गेंदबाजी शिविर का हिस्सा बनना था। इस शिविर में जोफ्रा आर्चर, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स और मार्क वुड हिस्सा ले रहे थे। लेकिन भारतीय दूतावास में पासपोर्ट होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए।
महमूद को 2019 में भी दिक्कत आई थी जब वीजा मिलने में विलंब के कारण उनकी जगह किसी और को भारत दौरे के लिये टीम में शामिल किया गया।पिछले साल आफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से ठीक पहले लंदन लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें वीजा लेना था।
ये भी पढ़ें
अब गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तमन्ना है : पैरा एथलीट प्रवीण कुमार