मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Onus on Marlon Samuel
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (16:40 IST)

यह खिलाड़ी आज भी है इंडीज टीम में, जिसने 16 साल पहले जितायी थी भारत में सीरीज

यह खिलाड़ी आज भी है इंडीज टीम में, जिसने 16 साल पहले जितायी थी भारत में सीरीज - Onus on Marlon Samuel
दिल्ली। वेस्टइंडीज को भारत में हमेशा ही संघर्ष करते हुए देखा गया है। खासकर तब जब लारा, हूपर और चंद्रपाल जैसे दिग्गज चले गए। वेस्टइंडीज ने भारत दौरे पर आखिरी बार भारत को वनडे में साल 2002 में 4-3 से हराया था ।
 
इस साल भारत आयी वेस्टइंडीज टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो उस दौरे में भी मौजूद था। इस खिलाड़ी का नाम है मारलन सैमुअल्स । मारलन सैमुअल्स ने उस दौरे के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को न केवल मुशकिल से उबारा था बल्कि शतक भी लगाया था।
 
अब देखना यह होगा कि क्या वह अपने अनुभव का फायदा इस बार टीम को दे सकते हैं, क्योंकि इस टीम में न ही गेल, पोलार्ड, ब्रावो, नारायन की अनुपस्थिति है।
 
अभी तक इस सीरीज में बेअसर रहे मारलन सैमुअल्स चाहेंगे कि फाइनल में वह कुछ अच्छा खेल दिखा कर सीरीज बराबर कर सकें।
ये भी पढ़ें
IND vs WI 4th ODI : खलील अहमद को आईसीसी से लगी फटकार मिली सजा....