• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. One person arrested with fake identity card at Karachi National Stadium
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (12:26 IST)

कराची नेशनल स्टेडियम पर नकली पहचान पत्र के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कराची नेशनल स्टेडियम पर नकली पहचान पत्र के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - One person arrested with fake identity card at Karachi National Stadium
Karachi National Stadium : न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पाकिस्तान के मैच से पहले कराची नेशनल स्टेडियम के भीतर नकली पहचान पत्र के साथ घुसने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मुजम्मिल कुरैशी के रूप में की गई है जिसे बुधवार को प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के दौरान रोका गया।
 
अधिकारी ने कहा ,‘‘ वह खुद को पत्रकार बता रहा था और उसके पास आईसीसी तथा पीसीबी के नकली पहचान पत्र थे।’’

अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ तो उसने एक और फर्जी पहचान पत्र दिखाया जिसमें उसकी पहचान कैमरामैन के रूप में थी।
 
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये है पाकिस्तान के स्टेडियम का हाल, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार फांदकर घुसे फैंस