सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Oman cricketer Yusuf falls for ICC, 7-year ban on match-fixing charges
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (22:26 IST)

ओमान के क्रिकेटर यूसुफ पर गिरी ICC की गाज, मैच फिक्सिंग के आरोप में 7 वर्ष का प्रतिबंध

ओमान के क्रिकेटर यूसुफ पर गिरी ICC की गाज, मैच फिक्सिंग के आरोप में 7 वर्ष का प्रतिबंध - Oman cricketer Yusuf falls for ICC, 7-year ban on match-fixing charges
दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ओमान के खिलाड़ी यूसुफ अब्दुल रहीम अल बालुशी पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है। यूसुफ पर आरोप है कि उन्होंने मैच फिक्स करने का प्रयास किया था।
 
यूसुफ पर 2019 में हुए आईसीसी टी-20 क्वालिफायर्स में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच के दौरान आईसीसी की धारा 2.1.1, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। इन धाराओं के अनुसार उन्होंने मैच को फिक्स करने की कोशिश की थी। 
 
यूसुफ ने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद आईसीसी ने उन पर 7 वर्षों तक किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया। 
 
आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, यह एक गंभीर जुर्म है जहां एक खिलाड़ी ने एक अहम मैच को फिक्स करने के लिए अपने टीम साथी को इसमें शामिल करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। इससे पता चलता है कि उसे इतनी कड़ी सजा क्यों  दी 
ये भी पढ़ें
अंतिम क्षणों में किए गोल के दम पर लिवरपूल ने लगातार 18वीं जीत से रिकॉर्ड की बराबरी की