गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Taylor amazing victory over West Indies over Thailand
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (17:39 IST)

टेलर के कमाल से वेस्टइंडीज की थाईलैंड पर आसान जीत

टेलर के कमाल से वेस्टइंडीज की थाईलैंड पर आसान जीत - Taylor amazing victory over West Indies over Thailand
पर्थ। कप्तान स्टेफनी टेलर (13 रन पर 3 विकेट और नाबाद 26 रन) के शानदार हरफनमौला खेल से पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में शनिवार को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से पीट दिया। 
 
थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 78 रन ही बना सकी। उसकी पारी में विकेटकीपर नानापत कोंचारोएंकी ने 48 गेंदों में एक चौके के सहारे सर्वाधिक 33 रन बनाए जबकि नेरुमोल चाईवाई ने 25 गेंदों में 13 रन बनाए। टेलर ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। 
 
विंडीज ने 16.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 80 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर हैली मैथ्यूज ने 18 गेंदों में 16 रन, कप्तान टेलर ने 37 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 26 रन और विकेटकीपर शेमैन कैंपबेल ने 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। 
 
विंडीज के 3 विकेट हालांकि 27 रन पर गिर गए थे लेकिन टेलर और कैंपबेल ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। टेलर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें
शाहीनबाग में 70 दिन बाद खुला एक रास्ता, वार्ता का असर