गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Odisha kendrapada young cricketer death heart attack satyajit pradhan
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (22:50 IST)

दुखद, मैच के दौरान क्रिकेटर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Odisha
केंद्रपाड़ा। एक युवा क्रिकेटर सोमवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कालेज मैदान में स्थानीय मैच के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और संभवत: दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
 
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 18 साल के सत्यजीत प्रधान के रूप में हुई है जो यहां के समीप देरावीश कालेज में 12वीं कक्षा का छात्र था। यहां केंद्रपाड़ा आटोनोमस कालेज मैदान पर प्रधान गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और एक रन के लिए दौड़ते समय पिच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। 
 
प्रधान को जिला अस्पताल ले जा गया जहां अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल अधिकारियों के हवाले से कहा कि प्रधान की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुई। 
 
पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत की असल वजह जानने के लिए मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
INDvsNZ : हैनरी निकोल्स शतक की ओर, लैथम 2 रन पर नाबाद