भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की खास 10 बातें..
नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के लिए बहुत खास रहा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। शिखर धवन और लोकेश राहुल ने मैच में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी।
हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया के लिए दिन का पहला सत्र काफी खराब रहा। भोजन काल तक भारत ने 3 विकेट खोकर 82 रन बना लिए थे। दूसरे सत्र में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। जानिए इस रोमांचक मुकाबले की मुख्य बातें...
1. भारतीय टीम से कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 18वां अर्द्धशतक लगाया। अजिंक्य रहाणे भी अपने करियर का 13वां अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे।
2. टीम इंडिया से अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभाई।
3. अजिंक्य रहाणे ने 81 टेस्ट पारियों में 3,000 रन पूरे करने के साथ ही गुंडप्पा विश्वनाथ की बराबरी कर ली।
4. क्रिस वोक्स ने 75 रन देकर भारतीय टीम के 3 धाकड़ बल्लेबाजों को आउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
5. पहले 2 टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के बाद तीसरे मैच में भारतीयों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (35) और केएल राहुल (23) ने भी 60 रनों की साझेदारी की।
6. कप्तान विराट कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 23वें टेस्ट शतक से 3 रन से चूक गए। कोहली अपने करियर में दूसरी बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए।
7. अजिंक्य रहाणे ने 1 साल में पहला अर्द्धशतक जमाया लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलेस्टेयर कुक को कैच देकर पैवेलियन लौटे। रहाणे ने 131 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके जड़े।
8. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम से पदार्पण करने वाले ऋषभ पंत ने भी अपनी अच्छी बल्लेबाजी का परिचय दिया।
9. खेल के शुरुआती दौर में भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 60 रनों पर था जबकि टीम ने अपने 3 विकेट महज 22 रनों के भीतर ही गंवा दिए।
10. तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ मैदान में उतरी। मुरली विजय की जगह धवन, कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया।