शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test Match, Cricket, Ajit Wadekar, Black Bar
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अगस्त 2018 (19:51 IST)

IND vs ENG : भारतीय खिलाड़ियों ने अटल जी और वाडेकर के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी

IND vs ENG : भारतीय खिलाड़ियों ने अटल जी और वाडेकर के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी - Test Match, Cricket, Ajit Wadekar, Black Bar
नाटिंघम। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के सम्मान में भारतीय टीम के खिलाड़ी आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे।
 
 
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का 16 अगस्त और वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद 15 अगस्त को निधन हो गया था। दिन का खेल शुरू होने से पहले विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान की याद में बांह पर काली पट्टी पहने हुए दिखाई दिए। 
 
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बांह पर काली पट्टी पहने है, जिनका हाल में निधन हो गया था। (भाषा)
 
 
ये भी पढ़ें
कोहली शतक से चूके, पहले दिन भारत का स्कोर 307/6