शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. No change in Asia Cup schedule for IPL accepted: PCB CEO
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (13:31 IST)

आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव मंजूर नहीं : पीसीबी सीईओ

आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव मंजूर नहीं : पीसीबी सीईओ - No change in Asia Cup schedule for IPL accepted: PCB CEO
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग कराने के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर पीसीबी ऐतराज जताएगा। खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू होने की स्थिति में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट यूएई में सितंबर में ही होगा। 
 
उन्होंने जीटीवी समाचार चैनल से कहा, ‘हमारा रूख एकदम साफ है। एशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है। आईपीएल के लिए इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो वह हमें मंजूर नहीं होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैने सुना है कि एशिया कप नवंबर दिसंबर में कराने पर बात हो रही है जो हमारे लिए मुमकिन नहीं है। यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं तो यह एक सदस्य देश के लिए रास्ता बनाने की कवायद है जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।’ 
 
खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उस समय पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाना है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है।
 
 खान ने कहा कि गुरुवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कांफ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईपीएल विंडो का मसला नहीं उठाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूरोपीय चैंपियनशिप रद्द होने से एथलीटों को एक और झटका