शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand defeats Pakistan by 46 runs in Eden Park Auckland in First T20I
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (16:14 IST)

46 रनों से पाक को पस्त किया न्यूजीलैंड ने, शाहीन की शुरुआत बिगड़ी

केन विलियमसन की पारी बाबर पर पड़ी भारी

PAKvsNZ
PAKvsNZ केन विलियमसन के 57 रन और डेरिल मिचेल के 61 रनों अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद टिम साउदी के चार विकेटों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान को 46 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।शाहीन अफरीदी की कप्तानी में यह पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय था जो पाकिस्तान खेल रहा था। बतौर गेंदबाज भी शाहीन अफरीदी को ग्लेन फीलिप्स ने 1 ओवर में 24 रन बटोरे।

पाकिस्तान ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में डेवन कॉन्वे शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद फिन ऐलन और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट पर 49 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर में फिन ऐलन के रूप में न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। ऐलन तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 15 गेंदों में 34 रन बनाये। इसके बाद 12वें ओवर में केन विलियमसन भी 57 रन बनाकर आउट हो गये।

उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेरिल मिचेल ने चार चौके और चार छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 61 ठोक डाले। ग्लेन फ़िलिप्स 19 रन, मार्क चैपमैन 26 रन और ऐडम मिलन 10 रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शाहीन शाह अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिये। हारिस रउफ ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।हालांकि अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए लेकिन वह न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा  टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाने से नहीं रोक सके।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छा नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब का विकेट खो दिया। उन्होंने दो चौके, तीन छक्के की मदद से आठ गेदों में 27 रन बनाये। मोहम्मद रिजवान ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 14 गेंदों में 25 रन ठोक डाले। लेकिन इनके आउट होने के बाद पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरते रहे। हालांकि पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने छह चौके और दो छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम की हार नहीं बचा सके। पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।


न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 25 रन देकर चार लिये और साथ ही उन्होंने 150 टी-20 विकेट का आंकड़ा भी छुआ। वहीं एडम मिल्ने और बेन सीर्स के नाम 2-2 विकेट मिले। ईश सोढ़ी को एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
ये भी पढ़ें
Cricket News - Big Bash लीग मैच के लिए हेलीकॉप्टर से SCG उतरे डेविड वॉर्नर (Video