मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand Crush Sri Lanka by 423 Runs for Record Series Win
Written By
Last Modified: रविवार, 30 दिसंबर 2018 (09:12 IST)

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 423 रन से रौंदकर किया सीरीज पर कब्जा

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 423 रन से रौंदकर किया सीरीज पर कब्जा - New Zealand Crush Sri Lanka by 423 Runs for Record Series Win
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां श्रीलंका को 423 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने अंतिम दिन सिर्फ 14 गेंद में श्रीलंका के बाकी 3 विकेट चटकाकर जीत दर्ज की जिससे मेहमान टीम 660 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 236 रन की बना सकी।
 
इस जीत से न्यूजीलैंड ने श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की। वेलिंगटन में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट के 88 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम ने लगातार चार श्रृंखलाएं जीती हैं। न्यूजीलैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया था।
 
तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट (77 रन पर 3 विकेट) और नील वेगनर (48 रन पर 4 विकेट) ने अंतिम दिन न्यूजीलैंड की जीत की औपचारिकता पूरी की। टिम साउथी ने भी 61 रन देकर दो विकेट चटकाए। 
 
श्रीलंका की ओर से कप्तान दिनेश चांदीमल (56) और कुसाल मेंडिस (67) ने अर्द्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी भी की, लेकिन इन दोनों के अलावा मेहमान टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। कल चोटिल हुए एंजेलो मैथ्यूज (22) आगे बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने जीत के बाद गेंदबाजों की जमकर तारीफ की